@. बयान… ★.; टिहरी से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय का बयान… ★. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया श्री गणेश का अपमान… रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

76

@. बयान…

★.; टिहरी से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय का बयान…

★. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया श्री गणेश का अपमान…

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

मसूरी में टिहरी से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर हमला बोलते हुए कहा कि हरीश रावत की एक फोटो में पैरों में भगवान श्री गणेश की मूर्ति रख गया है जिससे देशभर के सनातनियो का अपमान हुआ है। मसूरी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए टिहरी से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसमें उनके द्वारा भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति पैरों पर रखी हुई और उसके ऊपर उन्होंने के फोटो जिसमें बाबा भीमराव अम्बेडकर और संविधान की फोटो है। जिससे साफ है कि हरीश रावत द्वारा सनातन धर्म को मानने वाले लोगों का अपमान किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में सभी शुभ काम श्री गणेश जी की पूजा से होती है ऐसे में भगवान श्री गणेश को पैरों में रखकर हरीश रावत क्या दर्षा रहे हैं यह तो किसी को नहीं पता है परंतु उनके द्वारा सनातन धर्म को मानने वाले लोगों का अपमान किया गया है जिसको लेकर हरीश रावत को इसको लेकर तत्काल स्नातनियों से माफी मांगनी चाहिए उन्होंने कहा कि लोगों का दिल बड़ा है परंतु भगवान श्री गणेश उनको माफ करेंगे या ना करें यह तो भगवान गणेश जी जानते हैं । उन्होने कहा कि एक वरिश्ठ पत्रकार द्वार अपने सोषन मिडिया के ताध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री हरीष रावत की भगवाल गणेषी जी की मूर्ति को पेरो में रखा हुआ है। जो बडे दुर्भाग्य बात है। उन्होने कहा कि हरीश रावत द्वारा प्रदेश का मुख्यमंत्री रहते हुए शुक्रवार की छुट्टी की थी वह एक यूनिवर्सिटी बनाने की कोशिश की थी जिससे हरीश रावत और कांग्रेस की मानसिकता के बारे में पता चलता है उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले कभी भी भगवान श्री गणेश का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगे।