लोहाघाट।विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने अपनी विधानसभा के कोयाटी के ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा कर दिया है विधायक अधिकारी को प्रयासों से सोमवार को गांव में सरकारी सस्ते गले की दुकान का शुभारंभ किया गया वहाँ ग्रामीणों ने अपनी इस समस्या के समाधान के लिए लोहाघाट विधायक अधिकारी को धन्यवाद दिया खासकर मातृशक्ति के द्वारा विधायक का आभार जताया गया सोमवार को पूर्ति निरीक्षक चंद्रकला चतुर्वेदी की अध्यक्षता में विधायक प्रतिनिधि चांद सिह बोहरा लोहाघाट नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमर सिंह कोटियाल ने गांव में सरकारी सस्ता गला दुकान का विधिवत शुभारंभ किया विधायक प्रतिनिधि चांद बोहरा और नगर अध्यक्ष कोटियाल ने कहा लोहाघाट विधायक के द्वारा पूर्व में कोयाटरी गांव का दौरा किया गया था जिसमें ग्रामीणों के द्वारा गांव में सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान खोलने की मांग विधायक अधिकारी से की गई थी ग्रामीणों के द्वारा विधायक को बताया गया था कि उन्हें राशन लाने के लिए 2 किलोमीटर दूर चौकड़ी जाना पड़ता है मामले का विधायक अधिकारी के द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया गया है उन्होंने कहा विधायक अधिकारी के द्वारा जनता की समस्याओं का लगातार समाधान किया जा रहा है वही मांग पूरी होने पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है इस दौरान नारायण सिंह बलवंत सिंह कैलाश सिंह, शिवराज सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी मीना राणा, राजस्व उप निरीक्षक हिमांशु बिष्ट सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट