@रुद्रपुर नर्स हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग…
★नर्स तस्लीम हत्याकांड के बाद विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है…
★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…
ऊधमसिंह नगर/ रुद्रपुर( के निजी अस्पताल की नर्स तस्लीम हत्याकांड के बाद विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है,वहीं परिवार वालों का कहना है कि उन्हें पुलिस द्वारा की जांच पर कोई भरोसा नही है और इस मामले को सीबीआई को देना चाहिए।
इस हत्याकांड का विरोध में सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्र भी सड़कों पर उतर गए हैं बीते दिनों छात्र-छात्राओं के द्वारा एसएसपी कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया गया था। एक बार फिर सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज के छात्र नेता डिग्री कॉलेज से जुलूस के रूप में फुटेला अस्पताल पहुंचे वहां उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए एसएसपी कार्यालय पहुंचे इस दौरान छात्र-छात्राओं को पुलिस ने एसएसपी कार्यालय गेट पर ही रोक दिया। जहां छात्र-छात्राओं व पुलिस के बीच झड़प पहुई। इस दौरान कई छात्र लनेताओं को चोट लगी तो वही पुलिस कर्मियों की धक्का मुक्की में वर्दी फटी है। 2 घंटे तक छात्र नेताओं ने एसएसपी कार्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन किया उसके बाद सभी छात्र नेता जिले के डीएम उदयराज सिंह के कार्यालय पहुंचे जहां उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया
नर्स के परिवार का कहना है की हत्याकांड की सीबीआई जांच होनी चाहिए ,जब तक सीबीआई इस केस की जांच नही करेगी तब तक उनके द्वारा इसी तरह प्रदर्शन किया जाता रहेगा।