@रुद्रपुर में खराब सफाई व्यवस्था से नाराज व्यापारी…. ★आयुक्त शिप्रा जोशी का घेराव कर सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

50

@रुद्रपुर में खराब सफाई व्यवस्था से नाराज व्यापारी….

★आयुक्त शिप्रा जोशी का घेराव कर सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल….

उधमसिंहनगर- रुद्रपुर में खराब सफाई व्यवस्था से नाराज व्यापारियों ने नगर निगम पहुंचकर आयुक्त शिप्रा जोशी का घेराव कर सफाई व्यवस्था अतिशीघ्र दुरूस्त करने की मांग की।इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा के साथ तमाम व्यापारी नगर निगम पहुंचे उन्होंने उपनगर आयुक्त का घेराव कर बदहाल सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई। व्यापारी नेताओं ने कहा कि लगभग एक सप्ताह पहले काशीपुर बाईपास मार्ग पर नाले की सफाई हुई थी, जिसमें नाले का कूड़ा निकालकर नाले के पास ही रख दिया गया। इतने दिन बीतने के बावजूद कूड़ा नहीं उठाया गया है, तेज हवाओं के कारण नाली का कूड़ा इधर उधर फैल रहा है कूड़े से आ रही दुर्गंध के कारण व्यापारियों और आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। गर्मी के कारण शहर में फैली गंदगी से बिमारियां फैलने की आशंका बनी है। इसी तरह का हाल सिविल लाईन में भी है वहां पर भी नाले की सफाई न होने के कारण नालियों का पानी सड़क पर आ रहा है। व्यापारियों ने सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग की। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, ने कहा कि अगर जल्द सफाई व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जाएगा तो नगर निगम रुद्रपुर में व्यापारियों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा,वहीं शिप्रा जोशी, उपनगर आयुक्त रुद्रपुर का कहना है कि शहर के अगल – अलग क्षत्रों में सफाई की व्यवस्था हमेशा से की जाती रही है इसी तरह बरसात से पहले शहर के हर क्षेत्र में सफाई कर दी जाएगी जो प्रशासन का रूटिंग काम है।