@ नदी में नहाने के दौरान डूबने से नाबालिग चचेरे भाई-बहन की मौत…..
★घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम…
★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…
उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में अन्य बच्चों के साथ नहा रहे 8 – 9 वर्षीय चचेरे भाई-बहन की मौत से हड़कंप मच गया। परिजनों के अनुसार गोला नदी किनारे घास काटने जा रही दादी के साथ दोनों बच्चे घूमने चले गए थे और गोला नदी में नहाने लग गए। इसी दौरान अचानक गहराई होने के चलते दोनों बच्चे गहरे पानी में डूब गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने करीब एक दर्जन गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू कर दी। करीब 3 घंटे की कड़ी तलाश के बाद डूबे दोनों बच्चों को खोजकर बाहर निकाल लिया गया। दोनों बच्चों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल किच्छा लाया गया। जहां चिकित्सको ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान मौके पर एंबुलेंस के न पहुंचने से ग्रामीण और परिजनों में आक्रोश नजर आया। उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। किच्छा विधानसभा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि मृतक के परिजनों को पांच – पांच लाख रुपए का मुआवजा दिया जाना चाहिए तथा किच्छा में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाई जाए। कांग्रेस विधायक बेहड़ ने कहा कि उनके द्वारा अपनी तमाम मांगों को लेकर 26 मार्च की सुबह 11 बजे किच्छा में एसडीएम कार्यालय के बाहर सुबह 11:00 बजे उपवास रखकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।