@एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली के नेतृत्व में कालाढूंगी नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाया गया…. ★13 दुकानदारों के चालान कर 3250 रूपये की नगद धनराशि वसूल की गई…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

52

@एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली के नेतृत्व में कालाढूंगी नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाया गया….

★13 दुकानदारों के चालान कर 3250 रूपये की नगद धनराशि वसूल की गई….

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

 

नैनीताल- जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशानुसार एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली के नेतृत्व में राजस्व विभाग, नगर पंचायत कालाढूंगी एवम् पुलिस विभाग की मदद से तहसील कालाढूंगी क्षेत्रांतर्गत नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए जाने का अभियान चलाया गया।

  1. यह अभियान नगर कालाढूंगी क्षेत्र के मुख्य बस स्टेशन, वार्ड नंबर 6, एवम् मुख्य मार्ग पर चलाया गया। मुख्य बाजार एवम् बस स्टेशन पर दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के आगे सरकारी मार्ग पर अतिक्रमण किया गया था, जिस पर प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण को हटाया गया,इसके अतिरिक्त कुल 13 दुकानदारों के चालान कर 3250 रूपये की नगद धनराशि वसूल की गई, इस दौरान एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली, तहसीलदार कालाढूंगी संजय कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कालाढूंगी ईश्वर सिंह रावत, राजस्व कर्मी, पुलिस दल मौजूद रहा, एसडीएम कालाढूंगी ने बताया कि अवैध रूप से सड़क किनारे किया गया अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, तथा आगे भी अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।