@ खौफ… ★. ग्रामीण क्षेत्रों में तीन गुलदारों की दस्तक , गांव में दहशत ★. विधायक ने वन विभाग से की उचित मुआवजा देने की मांग रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

1178

@ खौफ…

★. ग्रामीण क्षेत्रों में तीन गुलदारों की दस्तक , गांव में दहशत

★. विधायक ने वन विभाग से की उचित मुआवजा देने की मांग

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ओखलकांडा कैडा़गांव
ओखलकांडा के कैड़ागांव हतरकिया निवासी दो ग्रामीणों पशुपालक के चम्पावत वन प्रभाग अंतर्गत भिंगराडा रेंज के जंगल में घास चर रहे दो घोड़ों की गुलदार के हमले में मौत हो गई। पीड़ित पशुपालक ने वन विभाग अधिकारियों से मुआवजे की गुहार लगाई है ।जानकारी के अनुसार कैडागांव क्षेत्र से सटे हतरकिया के निवासी नारायण पुरी गोस्वामी पुत्र धर्मपुरी गोस्वामी, कमलनाथ गोस्वामी पुत्र हेमनाथ गोस्वामी ग्रामीण पशुपालक ने गत सोमवार को अपने दो घोड़े पास के जंगल में चुगान के लिए छोड़े थे। इस दौरान हतरकिया भिंगराडा रेंज जंगल के पास घात लगाकर बैठे गुलदार ने मौका पाकर पहले एक और फिर एक दिन बाद दूसरे घोड़े पर हमला बोला और दोनों को मार डाला। देर शाम घोड़े लेने जंगल गया ग्रामीण पशुपालक वहां का नजारा देख सकते में आ गया। घटना की सूचना से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वन विभाग अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई। वहीं कुंदन गोस्वामी ने बताया कि क्षेत्र में अभी तक पांच पालतू पशुओं को गुलदार अपना निवाला बना चुका है वही कुंदन गोस्वामी ने बताया कि सड़क मार्ग से वह अपने घर की तरफ जा रहे थे तभी सड़क किनारे उन्हें तीन गुलदार दिखाई दिए ।पीड़ित पशुपालक नारायण पुरी गोस्वामी पुत्र धर्मपुरी गोस्वामी, कमलनाथ गोस्वामी पुत्र हेमनाथ गोस्वामी डीएफओ चम्पावत से मुआवजे की मांग की है। पीड़ित ग्रामीण का कहना है घोड़े के जरिए उसके परिवार की आर्थिकी चलती है। गुलदार के हमले के बाद परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। वही स्थानी निवासी कुंदन गोस्वामी ने भीमताल विधायक को घटना की जानकारी दी वही भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने तत्काल डीएफओ चंपावत को सूचना दी और घटनास्थल पर पिंजरा लगाने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है वहीं, एसडीओ चम्पावत रमेश काण्डपाल ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का भरोसा दिया है और रेंज अधिकारी से मामले की रिपोर्ट मांगी है। वही रेंजर भिगराडा ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया और कागजी कार्रवाई कर रिपोर्ट उच्च अधिकारी को सौंप दी है ।