@. परेशानी…
★. गधेरे में समा गई रीखाकोट को जोड़ने वाली स्थाई सड़क …
★. ठेकेदार और विभागीय लापरवाही के कारण अभी तक नहीं बन पाया है पुल – रवि गोस्वामी
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
ओखलकांडा ,खनस्यूं
ओखलकांडा में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. बारिश इतनी ज्यादा तेज है कि सड़कों में नदियों जैसा पानी बह रहा है तो नाले भी उफान पर हैं. इस बारिश के चलते ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रीखाकोट को जोड़ ने वाला स्थाई सड़क भी बहकर नाले में समा गया लंबे समय से पुल नहीं बनने के कारण ग्राम सभा रीखाकोट के लोग परेशानियां का सामना कर रहे हैं।अस्थाई सड़क से आर पार कर रहे थे लेकिन, लंबी झील बनने के कारण आर पार नहीं हो पा रहे हैं वाहन, आपको बता दें कि बीते दिनों अस्थाई सड़क को पार करने में इसी झील में डूब गई थी एक पिकअप ,क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि गोस्वामी ने बताया कि ठेकेदार और विभागी लापरवाही के कारण अभी तक नहीं बन पाया है पुल, क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि गोस्वामी ने कहा कि अगर बरसात के बाद तक जल्दी ही काम पूरा नहीं हुआ तो ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठने की चेतावनी दी है ।