@ . पोषण मेला…
★. ओखलकांडा में पोषण मेला के माध्यम से दी गई कुपोषण दूर करने केे टिप्स
★. ओखलकांडा पोषण मेले में 32 महिलाओं को दी गई मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट ।
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
ओखलकांडा/खनस्यूं : बाल विकास परियोजना ओखलकांडा के खनस्यूं में पोषण मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कमलेश कैड़ा रही और बाल विकास परियोजना अधिकारी तुलसी बोरा ने लोगों को विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। और लोग को सही पोषण के बारे में समझाया कि हमें मोटे अनाज का सेवन भी करना चाहिए इनसे हमें पोषण मिलता है वहीं ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने कहा कि बाल विकास विभाग ऐसा विभाग है जिससे लोगों को सीधे लाभ मिलता है इसलिए सभी लाभार्थीयों को योजनाओं का लाभ लेना चाहिए इस कार्यक्रम में 5 अनिमिक किशोरी को स्वच्छता किट दिया गया 5 अति कुपोषित बच्चों को पोषण किट दिया गया 10 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई और 32 महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण किये गए। इस कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख कमलेश कैड़ा, परियोजना अधिकारी तुलसी बोरा क्षेत्र पचायत सदस्य रवि गोस्वामी, ग्राम प्रधान कमला भंडारी, राजेन्द्र प्रसाद ग्राम प्रधान एवं आगनबाडी कार्यकत्री लीला, हेमा, धनी, भवानी, मनीषा, चम्पा, पुष्पा, हर्षिता, चंदू, भवानी, आदि आगनबाडी कार्यकर्त्रियां शामिल रही। कार्यक्रम का संचालन सुनीता द्वारा किया गया।