ओखलकांडा खनस्यूं:
भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा की सड़कों का हाल बेहद खराब है अंदाजा लगाना मुश्किल है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है । ओखलकांडा के ग्रामीणों ने बताया कि रीखाकोट खनस्यूं मोटरमार्ग पिछले आठ माह से बंद है जिससे गुस्साये जन-प्रतिनिधियों ने बंद पड़े सड़क पर धरना प्रदर्शन ग्राम प्रधान खीमानंद पलड़िया की अध्यक्षता में तथा राज्य आन्दोलन कारी हरीश पनेरु के नेतृत्व में आयोजित किया जिसमें धरना प्रदर्शन स्थल से राज्य आन्दोलनकारी हरीश पनेरु ने दूरभाष पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया तथा नाराजगी जताई कि पी एम जी एस वाई विभाग विभाग जनता की जान-माल से खेल रहा है क्योंकि उक्त सड़क मार्ग में कोई दुर्घटना कभी भी हो सकती है निमार्ण धीनपुल पर गारे से चिनाई कियी गयी है बाकी गुणवत्ता भी निम्न स्तर की है पिछले अक्टूबर माह में क्षेत्रीय विधायक के साथ एक प्रतिनिधिमंडल देहरादून में उक्त सड़क मार्ग के सन्दर्भ में मिला था जिसमें उक्त ग्राम प्रधान खीमानंद पलड़िया भी शामिल थे प्रधान खीमानंद पलड़िया ने कहा कि उन्हें शासन प्रशासन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि लगातार गुमराह कर रहे हैं तथा उक्त सड़क मार्ग पर लगातार भ्रष्टाचार लागातार बढ़ता जा रहा है अब आर-पार लड़ाई जनहित में हरीश पनेरु जी के सहयोग से लड़ कर उक्त समस्याओं का निराकरण करना होगा आज के धरना प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर जे सी बी पहुंच गयी है मौके पर अस्थाई रूप से रोड़ खोलने का काम शुरू किया गया है पनेरु अधिकारीयों को चेतावनी दी है कि जनता के धैर्य की परीक्षा अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को भारी पड़ सकती है क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचारी नेताओं को सबक सिखाने का काम किया जायेगा बगैर जनप्रतिनिधि की सहमति से गोलमाल नहीं हो सकता है आज के प्रदर्शन में गोविंद सिंह बलवंत सिंह चंदन सिंह ललित मोहन बेलवाल खीम सिंह हरगोविंद सुयाल सहित दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन में भाग लिया
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट