@. परेशानी…
★. ओखलकांडा में फोन करने के लिए पेड़ पर चढ़कर ढूंढने पड़ते हैं नेटवर्क- “मदन गौनिया”
★. ओखलकांडा क्षेत्र में बीएसएनएल के नेटवर्क की समस्या से परेशान हुए ग्रामीण
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
ओखलकांडा/गौनियारौ
भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा इलाके में बीएसएनएल का नेटवर्क न आने से क्षेत्र के ग्रामीण परेशान है ग्रामीणों ने बताया कि बताया कि पेड़ पर चढ़कर नेटवर्क ढूंढना आम बात हो गई है। ऐसे में कई युवाओं को पढ़ाई के लिए पलायन तक करना पड़ रहा है। समाज सेवी मदन गौनिया ग्रामीणों के साथ कई बार के बीएसएनएस कार्यालय में अधिकारी के समक्ष अपने क्षेत्र की परेशानी लिखित तौर पर कह चुके हैं । उन्होंने कहा कि गौनियारौ, डालकन्या, पतलोट, डुंगरी, अमजड़ आदि क्षेत्रों में बीएसएनएल के कनेक्शन तो हैं लेकिन नेटवर्क ऐसा है कि इसे जगह-जगह पहुंचकर तलाशना पड़ता है। इसके बावजूद कई बार मोबाइल पर बात करते-करते नेटवर्क गायब भी हो जाता है। दूरसंचार व्यवस्था खराब होने के कारण बच्चों और युवाओं को पढ़ाई के लिए क्षेत्र से दूर जाना पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई के कारण कई परिवारों ने पलायन कर लिया है क्योंकि अब स्कूलों में पढ़ाई भी अक्सर ऑनलाइन माध्यम से होने लगी है। मगर नेटवर्क नहीं आने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। वहीं युवा भी पलायन करने लगे हैं। मगर बड़े-बड़े दावे करने के बावजूद बीएसएनएल ग्रामीणों की समस्या को दूर नहीं कर पा रहा है। उन्होंने यह कहा कि संबंधित अधिकारी और क्षेत्र के प्रतिनिधि समस्त क्षेत्र राशियों के साथ लगातार धोखा कर रहे हैं 1 महीने पहले 4G टावर लगाया गया था । सोशल मीडिया में खूब वही ड्यूटी और उसके एक हफ्ते बाद से ही इंटरनेट सेवा बंद हो गया था । उन्होंने कहा कि 3 दिन से पूर्ण रूप से नेटवर्क बंद है । सामाजिक कार्यकर्ता मदन सिंह गौनिया ने बीएसएनएल के संबंधित अधिकारी एवं जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों से नेटवर्क व्यवस्था को सही करने की मांग की है।