@. दुखद: … ★. लखनऊ कल्याणपुर में समाचार पत्र वितरक प्रेम प्रकाश का निधन। ★. ढोलीगांव के तल्ली डनसीली में शोक की लहर … रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

247

@. दुखद: …

★. लखनऊ कल्याणपुर में समाचार पत्र वितरक प्रेम प्रकाश का निधन।

★. ढोलीगांव के तल्ली डनसीली में शोक की लहर …

रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ओखलकांडा ढोलीगांव। लखनऊ कल्याणपुर में समाचार पत्र वितरक संघ के गोल मार्केट सेंटर के सह प्रभारी भुवन चंद्र जोशी के छोटे भाई प्रेम प्रकाश जोशी (34) का शनिवार को निधन हो गया। कल्याणपुर रिंग रोड के कंचन नगर निवासी प्रेम प्रकाश को कोई बीमारी नहीं थी। दोपहर एक बजे आकस्मिक मृत्यु हो गई। परिवार में उनकी पत्नी हेमा जोशी व दो बेटियां रश्मि और हर्षिता हैं। वहीं उनके माता-पिता गांव में रहते हैं उनका बड़ा भाई लखनऊ कल्याणपुर में ही कार्य करते है और उनका एक छोटा भाई हरिद्वार में नौकरी करते हैं । प्रेम प्रकाश जोशी उर्फ (पप्पू) मूल रूप से ओखलकांडा ब्लॉक के ढोलीगांव के तल्ली डनसीली के निवासी थे वहीं गांव वालों ने बताया कि प्रेम प्रकाश बेहद गांव में मिलनसार वह हंसमुख व्यक्ति थे । गांव के हर देव कार्य सहित होली दीपावली रक्षाबंधन पर्व पर प्रेम प्रकाश अपने पैतृक गांव तल्ली डनसीली आया करते थे । आपको बता दें कि अंतिम संस्कार आज रविवार सुबह नौ बजे बैकुंठ धाम पर किया गया। उत्तराखंड महापरिषद के महासचिव भारत सिंह बिष्ट, जगत राणा, पूरन सिंह जीना, महेंद्र गैलाकोटी तथा वितरक पदाधिकारियों में प्रदेश सह प्रभारी श्रीराम यादव ट्रांस गोमती प्रभारी आरके सिंह, गोल मार्केट सेंटर प्रभारी मनीष सिंह रावत, जसपाल सिंह रावत, गोविंद फर्त्याल अभिकर्ता एवं वरिष्ठ वितरक हरीश पांडे ने शोक जताया है। वितरक संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि संस्थानों के प्रबंधकों ने पीड़ित परिवार की मदद का आश्वसान दिया है।