@. दौरा… ★ दूरस्थ क्षेत्रों का भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने किया दौरा, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं ★. ढोलीगांव में 60 श्रम कार्ड हुए रिनुअल रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

129

@. दौरा…

★ दूरस्थ क्षेत्रों का भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने किया दौरा, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

★. ढोलीगांव में 60 श्रम कार्ड हुए रिनुअल

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ओखलकांडा/ढोलीगांव
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने शुक्रवार को भीमताल विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्रों का दौरा किया, वहीं ढोलीगांव,पजैना, कांडा, दिगौली, कफरौली, कुलौन धैना,पडा़यल,का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ढोलीगांव में 60 से 70 श्रम विभाग द्वारा जारी किए गए श्रमिकों को कार्ड भी रिनुअल हुए । वहीं ग्रामीणों ने बिजली, पानी , सड़क आदि समस्याओं को विधायक कैड़ा के सम्मुख रखा । विधायक कैड़ा ने संबधित विभाग के अधिकारियो को फोन कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। विधायक कैड़ा ने जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत चल रहे पेयजल लाईनों का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधायक ने विधायक निधि के अंतर्गत चल रहे विकाश कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा।विधायक कैड़ा ने अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने को कहा है। विधायक कैड़ा ने कहा गांव में ग्रामीणों के बिजली बिल बिना रीडिंग के दिए जा रहे है ग्रामीणों के बिजली बिल अधिक आ रहे। विधायक ने विद्युत विभाग के अधिकारियो को ग्रामीणों का बिजली बिल घर घर जाकर रीडिंग के आधार पर देने को कहा है । इस दौरान दूर दराज से आए हुए कई ग्रामीण मौजूद रहे ।