@ओखलकांडा ब्लॉक से पांच छात्र-छात्राओं का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना में चयन …
★. न्याय पंचायत सुनकोट के कैड़ागांव स्कूल के दो होनहार बच्चों ने किया स्कूल का नाम रोशन …
★.आठ से 14 साल के बच्चों को हर महीने खेल छात्रवृत्ति के तहत दिए जाएंगे 1500 रुपये ..
★रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” ओखलकांडा…
ओखलकांडा (नैनीताल)। ब्लॉक ओखलकांडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैड़ागांव के दो बच्चों सहित पांच छात्र-छात्राओं का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में हुआ है। छात्रों के चयन पर विद्यालय परिवार ने खुशी जताई है। ब्लॉक प्रमुख ओखलकांडा कमलेश कैड़ा एवं प्रधानाचार्य प्रदीप पांडे ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में फाइनल ट्रायल हुए थे ।जिसमें जिला स्तरीय शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं खेलकूद में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैड़ा से कमल सिंह और अजय पडियार और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूमिका से कमलेश चंद्र एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाई से योगेश सिंह नयाल एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टांडा से सूरज सिंह बोरा का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में हुआ है। वही उप क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत विभिन्न विकासखंड एवं नगर पालिका क्षेत्र से 671 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया था जिसमें 336 बालक एवं 335 बालिकाएं थी जिसकी फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है । वही बच्चों इस उपलब्धि पर प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैड़ागांव प्रदीप पांडे एवं ब्लाक प्रमुख ओखलकांडा कमलेश कैड़ा ,जिला पंचायत सदस्य ढोलीगांव पुष्पा गोस्वामी एवं प्रधान कैड़ागांव अमित कुमार एवं प्रधान प्रतिनिधि कुकना नरेश कुमार और प्रधान सुनकोट दिनेश बोरा आदि ने चयनित हुए बच्चों को शुभकामनाएं दी।