@. सफलता… ★. ओखलकंडा के धैना पड़ायल गांव के लाल सिंह सिनग्वाल ने पहले प्रयास में पास की U-SET परीक्षा ★. लाल सिंह ने इतिहास विषय से की USET परीक्षा पास रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

259

@. सफलता…

★. ओखलकंडा के धैना पड़ायल गांव के लाल सिंह सिनग्वाल ने पहले प्रयास में पास की U-SET परीक्षा

★. लाल सिंह ने इतिहास विषय से की USET परीक्षा पास

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ओखलकांडा नैनीताल – कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यूसेट की परीक्षा में हजारों बच्चों ने परीक्षाएं दी, जिसके परिणाम आ चुके हैं। इसी क्रम में ओखलकांडा की दूरस्थ क्षेत्र के लाल सिंह ने इतिहास विषय में USET की परीक्षा देकर उसे उत्तीर्ण किया है। यू सेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर लाल सिंह के उनके परिजनों में खुशी का माहौल है।दरअसल पड़ायल घैना, ओखलकांडा के निवासी लाल सिंह सिनग्वाल पुत्र श्री हरीश सिंह सिनग्वाल ने USET की परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त की। लाल सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, गुरुजनों और मित्रों को दिया हैं।