@. खुशखबरी… ★. अटल उत्कृष्ट शहीद बहादुर सिंह मटियाली राजकीय इन्टर कालेज पतलोट में शुरू हुई NCC ★. सामाजिक कार्यकर्ता आन सिंह मटियाली ने प्रधानमंत्री,रक्षा मंत्री मुख्यमंत्री व सांसद का जताया आभार… रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

93

@. खुशखबरी…

★. अटल उत्कृष्ट शहीद बहादुर सिंह मटियाली राजकीय इन्टर कालेज पतलोट में शुरू हुई NCC

★. सामाजिक कार्यकर्ता आन सिंह मटियाली ने प्रधानमंत्री,रक्षा मंत्री मुख्यमंत्री व सांसद का जताया आभार…

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ओखलकांडा/ नैनीताल
नैनीताल : अटल उत्कृष्ट शहीद बहादुर सिंह मटियाली राजकीय इन्टर कालेज पतलोट ओखलकांडा नैनीताल में एनसीसी निदेशालय उत्तराखण्ड द्वारा एनसीसी लागू हो गई है। विगत पांच वर्षो से सामाजिक कार्यकर्ता आन सिंह मटियाली द्वारा अथक प्रयासों से एनसीसी लागू हो गई है। सामाजिक कार्यकर्ता आन सिह ने बताया कि विद्यालय में एनसीसी लागू होने से स्थानीय लोगों को सेना में जाने का मौका मिलेगा वही बच्चे अनुशासित भी होगे। सामाजिक कार्यकर्ता आन सिंह ने विद्यालय मे एनसीसी संचालित होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री भारत सरकार,महामहिम राज्यपाल मुख्यमंत्री, सांसद एवं पीटीआई अध्यक्ष सोबन सिंह, प्रधानाचार्य आशुतोष साह, के साथ ही 79 एनसीसी बटालियन आभार व्यक्त किया है साथ ही विद्यालय में एनसीसी संचालित होने से क्षेत्रीय लोेगों द्वारा खुशी जाहिर की गई।