@ ओखलकांडा छीड़ाखान हादसा में भर्ती योगेश को पड़ा दिल का दौरा , हालत नाज़ुक …
★. हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में डॉक्टरों की टीम कर रही है योगेश का उपचार …
★. 9 वर्षीय योगेश के लिए गांव वालों ने की प्रार्थना…
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
ओखलकांडा भीमताल
ओखलकांडा छीड़ाखान सड़क हादसे में घायल नौ वर्षीय योगेश को दिल का दौरा पड़ने से अचानक ज्यादा तबीयत खराब हो गई डॉक्टर ने आनन-फानन में सीपीआर देकर जान बचायी । योगेश को हायर सेंटर रेफर करने पर भी चर्चा हुई लेकिन उसकी हालत को देखकर हुए वेंटिलेटर से हटाने से इनकार कर दिया बीते शुक्रवार को छीड़ाखान और अधौड़ा रीठा साहिब मार्ग पर कैपर वाहन खाई में गिर गया था जिसमें नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि हादसे में सिर्फ एक 9 साल का मासूम योगेश को गंभीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती है वह वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है मंगलवार को सुबह तकरीबन तीन बजे उसको दिल का दौरा पड़ गया तो उसको तुरंत ही सीपीआर देना पड़ा बाद में डीएम वंदना से मदद की गुहार लगाई इसके बाद योगेश को हायर सेंटर रेफर करने के लिए मंथन हुआ योगेश की हालत इतनी नाजुक थी कि उसे वेंटिलेटर से नहीं हटाया जा सकता था ऐसे में चिकित्सकों के परामर्श के बाद उसका हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में ही उपचार करने का फैसला हुआ दोपहर बाद उसकी हालत में सुधार होना बताया जा रहा है न्यूरोसर्जन डॉक्टर अभिषेक राज ने बताया कि योगेश को दिल का दौरा पड़ा था उसे सीपीआर देकर जान बचाई फिलहाल वह वेंटिलेटर पर है और योगेश की हालत नाजुक बनी हुई है ।