@. सम्मान…
★. गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे – ओखलकांडा के प्रधान डिकर मेवाड़ी
★. सामाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश के विभिन्न राज्यों के कुछ चुनिंदा लोगों को किया आमंत्रित
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
ओखलकांडा भीमताल
ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत ककोड़ निवासी प्रधान प्रशासक डिकर सिंह मेवाड़ी गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की अनुशंसा पर प्रसार भारती नई दिल्ली ने डिकर सिंह मेवाड़ी को आमंत्रित किया है। समारोह में उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने वाले देश के विभिन्न राज्यों के कुछ चुनिंदा लोगों को आमंत्रित किया गया है इसमें विकासखण्ड ओखलकांडा निवासी डिकर मेवाड़ी भी शामिल हैं। जिनके द्वारा छह टीवी मरीजों को गोद लेकर सही किया गया था और ग्राम पंचायत ककोड़ के ग्राम प्रधान हैं। पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम में मेवाड़ी के सामाजिक कार्यों की सराहना भी कर चुके हैं। बता दें मेवाड़ी द्वारा समय समय पर पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ ग्रामीणों को देने का प्रयास किया जाता है। प्रसार भारती से मिले पत्र के बाद परिवार सहित क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर है।