@. खेल ★. लोक पर्व उत्तरायणी पर ओखलकांडा गौनियारौ में सजेगा क्रिकेट का महाकुंभ । ★. 20 से अधिक टीमें करेंगी शिरकत ,पारम्परिक झोड़ा का भी होगा आयोजन। रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

199

@. खेल

★. लोक पर्व उत्तरायणी पर ओखलकांडा गौनियारौ में सजेगा क्रिकेट का महाकुंभ ।

★. 20 से अधिक टीमें करेंगी शिरकत ,पारम्परिक झोड़ा का भी होगा आयोजन।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ओखलकांडा/भीमताल
लोक पर्व उत्तरायणी में जहा उत्तराखंड में आजकल हर जगह उत्तरायणी मेलो की धूम मची हुई है वही नैनीताल जिला के ओखलकांडा ब्लॉक के दूरस्थ गाँव गौनियारौ में 14 जनवरी उत्तरायणी पर्व पर ओखलकांडा ब्लॉक का सबसे बड़ा टी 10 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन होने जा रहा है,क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष मदन गौनिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले 25 सालों से होती आ रही है, इस टूर्नामेंट की खास बात ये है कि क्रिकेट के साथ साथ इसमें पूरे गांव वाले इखट्टा होकर उत्तरायणी पर्व के दिन कुमाऊं लोक गायकी की सबसे पुरानी लोक विधा झोड़ा चांचरी का भी आयोजन करते है, कोषाध्यक्ष नरेंद्र गौनिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में नैनीताल और चंपावत की कई सारी टीमें प्रतिभाग करने आ रही है,,एक हफ्ते तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिये क्लब के सदस्य राज गौनिया,मदन गौनिया,कमल रावत,हिम्मत गौनिया,टीकम गौनिया,खेलेन्द्र गौनिया,दीपक गौनिया,कुशल गौनिया,महेंद्र, तैयारियों में लगे हुये है