@. जागरूकता…
★. राजकीय इंटर कॉलेज ढोलीगांव में प्रथम बस्ता रहित दिवस मनाया गया ।
★. प्रधानाचार्य ने कार्यक्रमों से सीखे व्यावहारिक ज्ञान को अपने अभिभावकों से साझा करने की अपील की ।
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) ‘स्टार खबर”
ओखलकांडा ढोलीगांव: बस्ता मुक्त दिवस मनाए जाने संबंधी आदेश के अनुपालन में शनिवार को पहला बस्ता मुक्त दिवस मनाया। इसके तहत राजकीय इंटर कॉलेज ढोलीगांव के प्रभारी प्रधानाचार्य शंकर सिंह बोरा द्वारा विद्यार्थियों को बस्ता मुक्त दिवस की अवधारणा को समझाया गया। विद्यालय में साफ-सफाई, क्यारियों में फूलों की गुड़ाई निराई एवं पुराने सामान का रख रखाव का कार्य किया गया । वहीं शिक्षिका ममता आर्या के नेतृत्व में शिक्षिकाओं ने बस्ता मुक्ति दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज ढोलीगांव में स्कूलों में बालिकाओं को सीख के झाड़ू बनाने का कौशल सिखाया गया । वही राजकीय इंटर कॉलेज ढोलीगांव के प्रभारी प्रधानाचार्य शंकर सिंह बोरा द्वारा छात्र-छात्राओं को धागे एवं स्याही की मदद से पेंटिंग करना सिखाया गया वहीं छात्र छात्राओं द्वारा बस्ता मुक्ति दिवस के विषय में अपने-अपने विचार भी रखे ।वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य शंकर सिंह बोरा ने छात्र-छात्राओं से पर्यावरण, नशा मुक्ति, खेल प्रतिभाओं एवं सामाजिक सहभागिता के क्षेत्र में वर्षभर में किए गए अपने कार्यों का नियमित लेखा-जोखा तैयार करने और इन कार्यक्रमों से सीखे व्यावहारिक ज्ञान को अपने अभिभावकों से साझा करने की अपील की। इस दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता कृष्ण आर्या , पूजा कालाकोटी ,संजीव कुमार सिंह ,राजेंद्र गिरी गोस्वामी ,बिशन दत्त तिवारी ,कंचन , अंजलि , बबीता एवं नरेंद्र सिंह राठौर उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन लीलाम्बर बिष्ट ने किया ।।