ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुआ नुकसान ।
ओखलकांडा ,ढोलीगांव ,पहाड़पानी मनाघेर,मोरनौला मैं हुई तेज ओलावृष्टि
रिपोर्ट -, चन्दन सिंह बिष्ट “स्टार खबर” भीमताल /ओखलकांडा
ओखलकांडा भीमताल
लंबे समय बाद मंगलवार दोपहर अचानक मौसम का रुख बदलते ही ओखलकांडा सहित पहापानी सहित धारी के पहाड़ी क्षेत्र में आधे घंटे तक हुई तेज ओलावृष्टि से खेतों में लगी फसलों और फलों को नुकसान पहुंचा है इससे किसानों को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ा है। मंगलवार दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास पहाड़ी क्षेत्र में तेज ओलावृष्टि से खेतों में लगी मटर गेहूं सरसों आलू सब आलू खुमानी पूनम नाशपाती के पौधे पर आए फुल झड़ने से किसानों को नुकसान पहुंचा है । ग्रामीणों ने कृषि विभाग से किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है ।