@पतलोट खनस्यू के एक व्यक्ति से 1 किलो 738 ग्राम चरस बरामद…. ★पहाड़ से खरीद कर मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहा था चरस, पुलिस ने दबोचा….. ★रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”….

457

@पतलोट खनस्यू के एक व्यक्ति से 1 किलो 738 ग्राम चरस बरामद….

★पहाड़ से खरीद कर मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहा था चरस, पुलिस ने दबोचा…..

★रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”….

ओखलकांडा हल्द्वानी
खनस्यू पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नशे के अवैध कारोबार पर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी को करीब एक किलो 738 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को चैंकिंग के दौरान पुलिस व एसओजी टीम मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पतलोट खनस्यू की ओर एक व्यक्ति से 1 किलो से अधिक चरस बरामद की गई रोककर पूछताछ की तो पुलिस का संदेह शक में बदल गया। तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो 738 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने खुद को औधौडा निवासी ललित मोहन उम्र 29 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मनीराम निवासी डालकन्या जिला नैनीताल बताया। वही अभियुक्त ललित मोहन ने बताया कि वह ऊंचे दामों में बेचने के लिए हल्द्वानी जा रहा था । वहीं पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू की है। वहीं पुलिस टीम में उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह राणा प्रभारी थाना खनस्यू ,एसओजी प्रभारी अनीश अहमद,चंदन नेगी एसओजी,ललित आगरी मौजूद रहे ।