@ ओखलकांडा के सेक्टर भीडापानी में पोषण माह के मेले का हुआ आयोजन …
★. 8 महिलाओं को महालक्ष्मी किट का वितरण…
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” भीमताल ओखलकांडा…
ओखलकांडा :
आंगनबाड़ी केंद्र हरीनगर में बाल विकास ओखलकांडा के सेक्टर भीडापानी द्वारा पोषण माह के अंतर्गत पोषण मेले का आयोजन किया गया। पोषण माह की थीम के अनुरूप पोषण भी पढ़ाई भी के उपलक्ष्य में 14 किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता व पोषण किट वितरित किए गए ,5 गर्भवती महिलाओ की गोद भराई की गई,3 अतिकुपोषित बच्चों को पोषण किट व 8 कुपोषित बच्चों को पोषण किट वितरित किए गए ।
8 महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित किए गए।कार्यक्रम में सीडीपीओ तुलसी बोरा द्वारा गर्भवती महिलाओं को खाद्य समूह व सूक्ष्म पोषक तत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया की गर्भवती महिला को अपने खाने में पांच खाद्य समूह जरूर शामिल करना चाहिए था तथा आयरन वह कैल्शियम की गोली नियमित रूप से खानी चाहिए जिससे कि बच्चा व मां दोनों स्वस्थ सुपोषित रहेंगे। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद सिंह राणा ,नेहरू युवक मंगल दल के उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार,बीडीसी मेंबर ,और भूमका ग्राम सभा के वार्ड मेंबर तथा क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकतियां उपस्थित रही ।