@. हमला… ★. ओखलकांडा में भालू के हमले से घायल हुआ ग्रामीण… ★. अस्पताल में कराया गया भर्ती, वन विभाग के लिए बनी चुनौती रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

236

@. हमला…

★. ओखलकांडा में भालू के हमले से घायल हुआ ग्रामीण…

★. अस्पताल में कराया गया भर्ती, वन विभाग के लिए बनी चुनौती

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ओखलकांडा:
भीमताल विधानसभा में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन गुलदार, बाघ और भालू के हमले से लोग घायल हो रहे हैं। कई बार ऐसे मामलों में लोगों की जान भी जा चुकी है। बाघ गुलदार और भालू का बढ़ता आतंक वन विभाग के लिए चुनौती साबित हो रहा है। ओखलकांडा चारों ओर से हरे भरे जंगलो से घिरा हुआ है, जिसमे अनेक प्रजाति के जंगली जानवरों की मौजूदगी बनी रहती है। इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा पटरानी कौन्ता का है जहां एक ग्रामीण दोपहर 2बजे अपनी बकरी चुगाने के लिए जंगल की ओर गया हुआ था तभी उस पर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में ग्रामीण गणेश सिंह बिष्ट पुत्र हिम्मत सिंह बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए हल्द्वानी के बेस हॉस्पिटल चल रहा है। घायल दोपहर जंगल की ओर गया हुआ था तभी एकाएक भालू ने उस पर हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसकी जान बचाई तब तक भालू ने ग्रामीण को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में ग्रामीण को हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता आन सिंह मटियाली एवं ग्रामीणों ने वन विभाग से घायल को उचित मुआवजा देने की मांग की है ।