@नैनीताल: लगातार हो रहे है कालाढूंगी रोड पर हादसे … ★एक बार फिर घटगड़ के पास फिर हुआ सड़क हादसा, घायल हुए पर्यटक … ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…

189

@नैनीताल: लगातार हो रहे है कालाढूंगी रोड पर हादसे …

★एक बार फिर घटगड़ के पास फिर हुआ सड़क हादसा, घायल हुए पर्यटक …

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…

नैनीताल क्या खतरे की सड़क हो गई है कालाढूंगी रोड एक बार फिर से सड़क हादसे की खबर आ रही है। कालाढूंगी से नैनीताल की ओर घटगड़ के पास सड़क हादसा जिसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं।


सूत्रों के मुताबिक टेंपो ट्रैवलर सड़क से नीचे गिर गया है, जिसमें कुछ पर्यटक थे।

मौके पर पहुँची पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम घायलों के रेस्क्यू करने का काम कर रही है। एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने बताया कि हादसे के कारण का अभी कुछ पता नहीं लगा है, लेकिन टीम मौके पर है. जो की राहत और बचाव का कार्य कर रही है।जरूरत पड़ने पर घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लाया जाएगा।