@. रूटप्लान ★. कांवड़ यात्रा को लेकर 26 तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध ★. पुलिस ने काशीपुर-बाजपुर-गदरपुर-जसपुर के बीच तय किया रूट प्लान रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

17

@. रूटप्लान

★. कांवड़ यात्रा को लेकर 26 तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध

★. पुलिस ने काशीपुर-बाजपुर-गदरपुर-जसपुर के बीच तय किया रूट प्लान

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

काशीपुर:,
महाशिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा को लेकर एसपी अभय सिंह ने सीओ दीपक सिंह, कोतवाली प्रभारी अमर चंद्र शर्मा व यातायात पुलिस के साथ ही काशीपुर-बाजपुर-गदरपुर-जसपुर के बीच रूट प्लान तय किया। सर्किल क्षेत्र में कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर 23 से 26 फरवरी तक भारी वाहन पर पाबंदी रहेगी। एसपी ने बताया कि धामपुर (बिजनौर) से आने वाले भारी वाहन नादेही व धर्मपुर बॉर्डर से आगे, ठाकुरद्वारा से आने वाले भारी वाहन सूर्या चौकी से आगे प्रतिबंधित रहेंगे। मुरादाबाद-टांडा से आने वाले वाहन चौकी पैगा, दड़ियाल की ओर से आने वाले वाहन लोहिया पुल, रामनगर की तरफ से आने वाले वाहन चौकी प्रतापपुर से आगे नहीं चलेगी। इसके अलावा हल्द्वानी से बाजपुरआने वाले वाहन चौकी बरहैनी, मोतियापुरा से गदरपुर की ओर आने वाले वाहन मोतीपुरा मसीत, नवाबगंज से गदरपुर की ओर से आने वाले वाहन महतोश मोड़ से आगे प्रतिबंधित रहेंगे। एसपी ने बताया कि आवश्यक सेवाओं जैसे दूध, गैस, फल, सब्जी और पेट्रोलियम पदार्थ आदि वाहन चलेंगे। खनन के परिवहन पर भी रोक रहेगी।