कोतवाल साहब को यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, आईसीयू में भर्ती

523

यूएस नगर जिले के जसपुर कोतवाली में तैनात रहे कोतवाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर सस्पेंड कराने वाली महिला ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है। अधिवक्ता ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।

बता दे बीते दिन महिला ने अपने ब्यानों से पलट कर डीजीपी से मुलाकात कर कोतवाल के खिलाफ गलत शिकायत दर्ज कराने की बात कही। इधर महिला ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। सूत्रों के अनुसार युवती के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

उल्लेखनीय है कि जसपुर खुर्द काशीपुर की रहने वाली महिला ने बीते दिनों जसपुर कोतवाली में तैनात कोतवाल पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। डीजीपी के पास पहुंचे मामले के बाद डीजीपी ने सस्पेंड कर दिया गया था। इसके साथ ही जांच काशीपुर सीओ को सौंपी गई थी।

इधर जहां एक ओर महिला अपने बयानों से पलट गई तो दूसरी ओर महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि काशीपुर के अधिवक्ता को जैसे ही जानकारी लगी उन्होंने महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहां महिला का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है महिला आईसीयू में है।