खबर पहाड़ की….ओखलकांडा के ग्रामीण इलाकों के फैली ये बीमारी..डॉक्टरों की टीम कर रही है राहत बचाव का काम….लेकिन 7 सेंटर में ढोकर नहीं होने से बढ़ी मुश्किलें…

765

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) ओखलकांडा/ भीमताल

ओखलकांडा/भीमताल
ओखलकांडा के न्याय पंचायत सुनकोट के कुकना ग्राम सभा में जानवरों में अज्ञात बीमारी फैलने से पशुपालक चिंतित हैं प्रधान कुकना श्रीमती उमा देवी ने बताया कि बीमारी के चलते अब तक कई जानवर मर चुके हैं और काश्तकार वह दुग्ध उत्पादकों में भय का माहौल है । ग्राम प्रधान कुकना श्रीमती उमा देवी का कहना है की मेरी सेवित ग्राम पंचायत कुकना में शीघ्र ही डॉक्टरों कि टीम आकर पशुओं की जांच कर उचित उपचार करें। बताया कि पशुपालन विभाग के उच्च अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी गई है ओखलकांडा के विकासखंड प्रभारी चिकित्सक डॉ रंजन ने बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में भी आया है शीघ्र ही बृहस्पतिवार को चिकित्सकों की टीम गांव पहुंचेगी और गायों में फैली बीमारी का पता लगाएगी डॉ रंजन ने बताया कि ओखलकांडा में डॉक्टरों की भारी कमी है ओखलकांडा ब्लॉक में 7 सेंटर हैं जिसमें से एक सेंटर में ही कर्मचारी तैनात हैं वही कर्मचारी नहीं होने से 6 सेंटर बंद पड़े हैं । न्याय पंचायत सुनकोट में गायों में फैली बीमारी के बारे में अपर निर्देशक पशुपालन विभाग डॉक्टर वीसी कर्नाटक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और शीघ्र ही टीम भेजी जा रही है ।