खास है यहाँ नवरात्र दूर दराज से पहुँचते है श्रद्धालु माँ दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए

27

नैनीताल/भवाली::: नवरात्रि के दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं का मंदिरों में तांता लगा रहा। भवाली के नंदा देवी मंदिर प्रांगण में भी श्रद्धालुओं ने माता की पूजा अर्चना की। बता दे कि भवाली में नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला यहाँ माँ नंदा देवी मंदिर में स्थापित दुर्गा मूर्ति की बड़ी संख्या में सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन कर पूजा अर्चना करने पहुँच रहे है। आस्था के इस केंद्र में दूर दराज व आस पास के लगे गाँव के लोग भी लोग पूजा अर्चना करने व सायं की पंच आरती में शामिल होने पहुँचते है। वही मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि प्रथम नवरात्र के साथ ही मंदिर प्रांगण में माँ दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया है जिसके बाद अगले दस दिनों तक सुबह शाम आरती का कार्यक्रम होना है वही सायं में श्रद्धालुओं के बीच पंच आरती की जाएगी, आरती के उपरांत प्रसाद का वितरण होगा। बताया कि इसके बाद हर वर्ष की भांति नवमी के दिन कन्या पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा तद्पश्चात दशमी के दिन सुबह दस बजे से बारह बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन होगा इसके बाद माता की मूर्ति शोभायात्रा का नगर भृमण किया जाना है बताया कि इसके बाद खैरना में स्थित संवारी बाबा के आश्रम के समीप त्रिवेणी में माता की मूर्ति के विसर्जन के साथ ही कार्यक्रम की समाप्ति होगी।