@. नेता जी को लिया लपेटे में ★. विधायक जी मत आना आपके बिना शादी नहीं रुकेगी । ★. 7 गांवों के ग्रामीणों का सड़क के लिए फूटा गुस्सा । रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

343

@. नेता जी को लिया लपेटे में

★. विधायक जी मत आना आपके बिना शादी नहीं रुकेगी ।

★. 7 गांवों के ग्रामीणों का सड़क के लिए फूटा गुस्सा ।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
गदरपुर:
गूलरभोज के हरिपुरा जलाशय के पास बसे सात गांवों के ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनने पर चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें बहिष्कार ओवापस लेने के लिए ग्रामीणों को मनाने गए गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय को तीखा आक्रोश झेलना पड़ा। जब ग्रामीण अपने निर्णय पर अडिग रहे तो विधायक को हाथ जोड़कर लौटना पड़ा। वायरल वीडियो को लेकर सियासी गलियारे में खासी चर्चा है। दरअसल हरिपुरा जलाशय के पार बसे कोपा मुनस्यारी, कोपा वसंता सहित सात गांवों के ग्रामीणों ने सड़क नहीं होने पर शुक्रवार को हुए मतदान का बहिष्कार कर दिया था जिसके चलते राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोपा वसंता बूथ संख्या 15 में 831 मतदाताओं में से किसी ने वोट नहीं डाला। उन्होंने अधिकारियों और विधायक अरविंद पांडेय की ओर से मतदान करने की गुजारिश को भी ठुकरा दिया था। शनिवार को सोशल मीडिया में विधायक अरविंद पांडेय और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी तकरार का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विधायक कहते सुने जा रहे हैं कि सभी लोगों ने उनको वोट डाला। तुमने वोट देकर कोई एहसान नहीं किया। एक महिला बोलती है कि आपने क्या कहा कि हम डुबाने आए हैं। अपने हक के लिए आवाज उठाना डुबाना नहीं होता है। हमें जिस सुविधा की जरूरत है, वो दो। आप हमारी शादियों में आने की बात कर रहे हैं। मत आओ हमारी शादियों में, जरूरत नहीं है। आप नहीं आओगे तो शादी नहीं रूकेगी। विधायक भी कहते रहे कि उन्होंने समझाकर फर्ज अदा कर दिया है। महिलाएं और पुरुष रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाते हैं। विधायक के समर्थक ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश करते हैं। ग्रामीणों का आक्रोश भांपकर विधायक अपने समर्थकों के साथ वहां से चले जाते हैं।