@ .अजब प्रेम की गजब कहानी ★. प्रेमी को साथ रखने की ज़िद पोल पर चढ़ गई 3 बच्चों की मां… ★. बिजली के खंभे पर चढ़ गई. उसके बाद वहां हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा… रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

459

@ .अजब प्रेम की गजब कहानी

★. प्रेमी को साथ रखने की ज़िद पोल पर चढ़ गई 3 बच्चों की मां…

★. बिजली के खंभे पर चढ़ गई. उसके बाद वहां हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा…

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

यह लो हो गई ना अजब प्रेम की गजब कहानी आपने देखा होगा शोले फिल्म में बसंती के लिए वीरू पानी की टंकी पर चढ़ा था, लेकिन गोरखपुर में ‘बसंती’ अपने ‘वीरू’ के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ गई. यह ‘बसंती’ सिंगल नहीं बल्कि विवाहित महिला और तीन बच्चों की मां है. उसकी पति से मांग थी कि वो अपने प्रेमी को घर में साथ रखे, जिसे पति ने मानने से इनकार कर दिया था। यह मामला गोरखपुर के पिपराइच थाना इलाके का है, जहां बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे महिला घर से निकलकर बिजली के खंभे पर चढ़ गई. उसके बाद वहां हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ. देखते ही देखते वहां लोगों का हुजूम लग गया. दरअसल तीन बच्चों की मां को एक शख्स से प्यार हो गया, जब पति ने इसका विरोध किया तो महिला नाराज होकर बिजली के पोल पर चढ़ गई. इसके बाद उसने 11 हजार केवीए के हाईटेंशन तार को कसकर पकड़ लिया. गनीमत रही कि उस समय लाइट कटी हुई थी नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह महिला को समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया ।।