@. परेशानी… ★. ये बीमारी है या भूत-प्रेत का साया: स्कूल में हुआ कुछ ऐसा कि रोने-तड़पने लगीं छात्राएं । ★. गौलापार के स्कूल में चीखने-चिल्लाने के बाद बेहोश हुईं छात्राएं! कैसे रहस्य बन रही है यह घटना? रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

932

@. परेशानी…

★. ये बीमारी है या भूत-प्रेत का साया: स्कूल में हुआ कुछ ऐसा कि रोने-तड़पने लगीं छात्राएं ।

★. गौलापार के स्कूल में चीखने-चिल्लाने के बाद बेहोश हुईं छात्राएं! कैसे रहस्य बन रही है यह घटना?

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

गौलापार/कुंवरपुर
पहाड़ के स्कूलों से लगातार हैरान करने वाली खबरें और तस्वीरें आती रहती हैं. ताज़ा मामला नैनीताल जिले के लालकुआं विधानसभा के गौलापार पूरन सिंह मोहन सिंह इंटर कॉलेज कुंवरपुर का है , शुक्रवार को जिसमें एक-दो नहीं बल्कि दो दर्जन बच्चियां अचानक चीखने चिल्लाने लगीं और दहाड़ें मारकर कुछ सेकंड रोने के बाद बेहोश हो गईं. पूरन सिंह मोहन सिंह इंटर कॉलेज कुंवरपुर में कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा रितिका आर्य ने बताया की कक्षा 8वीं से 12वीं तक की छात्राएं अचानक चिल्ला-चिल्लाकर रोते हुए बेहोश हो गईं । अचानक एक छात्रा का स्वास्थ्य बिगड़ गया जिसकी देखादेखी अन्य लड़कियां भी बदहवास होने लगी। ज़्यादातर पीड़ित छात्राएं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में पढ़ती वाली थीं। आनन फानन में स्कूल की भी जल्दी छुट्टी कर दी गई। वही स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि जिन-जिन बच्चों की तबीयत खराब हुई उनके परिजनों को स्कूल में बुलाया गया और उनके परिजन नजदीक में झाड़ फूंक करने वालों के वहां ले गए । तबीयत खराब बच्चों की झाड़ फूंक करने से तबीयत कुछ ठीक हो गई । सभी परिजन अपने बच्चों को घर ले गए ।