@. जागरूकता… ★. गौलापार में दौड़ के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया संदेश ★. युवा अपने आपको नशे से दूर रखकर शिक्षा, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश प्रदेश का नाम करें रोशन। रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी

57

@. जागरूकता…

★. गौलापार में दौड़ के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया संदेश

★. युवा अपने आपको नशे से दूर रखकर शिक्षा, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश प्रदेश का नाम करें रोशन।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी

गौलापार, चोरगलिया
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चोरगलिया निवासी कमल कुमार ने 30 किलोमीटर दौड़ लगाकर यूथ को नशे से दूर रहने के लिए एक सुंदर संदेश दिया कमल कुमार ने 30 किलोमीटर दौड़ कर चोरगलिया से गौलापार गौलापार से कर चोरगलिया तक 2 घंटे 50 मिनट में पूरा किया वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष गौलापार डॉ मुकेश बेलवाल ने कहा कि पहाड़ के युवा भी अब नशे के गिरफ्त में आने लगे हैं। युवाओं को नशे से दूर रहने की अत्यंत आवश्यकता है। वही चोरगलिया थानाध्यक्ष भुवन राणा ने बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई को मिटाने के लिए सामाजिक संस्थाओं आमजन को आगे आना चाहिए, ताकि नैनीताल पुलिस की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान को और अधिक सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि युवा अपने आपको नशे से दूर रखकर शिक्षा, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश प्रदेश का नाम रोशन करें। वहीं धावक कमल कुमार ने बताया कि फिट रहने और नशा मुक्ति उत्तराखंड बनाने के उद्देश्य से दौड़ लगाकर उन्होंने जागरूक करने का फैसला किया है इस मौके पर भाजपा कलाकार मंडल अध्यक्ष डॉक्टर मुकेश बेलवाल थानाध्यक्ष भुवन राणा, ललित प्रसाद आर्या , टी आर बगरेठा पुलिसकर्मी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे ।