@. चोरी…
★. चोरों ने एक ही रात में दो दुकानों के ताले तोड़े, सामान पर किया हाथ साफ
★. गर्मियां शुरू होते हुए चोर गिरोह होने लगे हैं सक्रिय ।
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
गौलापार:
गर्मियां शुरू होते हुए चोर गिरोह भी सक्रिय होने लगे हैं। चोरों ने गौलापार में दो दुकानों के ताले तोड़ डाले कुछ सामान सहित पैसे पर हाथ साफ कर लिया। मौके पर पहुंची खेड़ा चौकी की पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है और मौके पर पहुंचने पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं । चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पहले मामले में कपड़े का व्यवसाय करने भीम चिलवाल का है वहां से कुछ कपड़ों मैं चोरों ने हाथ साफ किया तो वही दूसरे मामले में फल का कारोबार करने वाले पान सिंह रैकुनी का है वहीं पान सिंह रैकुनी ने बताया कि हमारी दुकान से चोर 7 हजार रुपए ले गये । चोरी लगभग रात के 3:30 बजे से 4:00 के बीच हुई ।