@. कार्रवाई ★. गौलापार बागजाला क्षेत्र में 300 से अधिक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की तैयारी। ★. जल्दी ही बागजाला में जारी होंगे अतिक्रमण हटाने को नोटिस रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

440

@. कार्रवाई

★. गौलापार बागजाला क्षेत्र में 300 से अधिक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की तैयारी।

★. जल्दी ही बागजाला में जारी होंगे अतिक्रमण हटाने को नोटिस

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

गौलापार हल्द्वानी: वन विभाग एक बार फिर से अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने जा रहा है वन विभाग जल्द ही गौलापार के बागजाला क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण कार्रवाई करेगा। अब तक क्षेत्र में करीब तीन सौ से अधिक छोटे बड़े अतिक्रमण सामने आए हैं। तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौलापार के बागजाला क्षेत्र में सरकारी भूमि पर पिछले कई वर्षों से अतिक्रमणकारी काबिज हैं। लोकसभा चुनाव से पहले भी वन विभाग ने बागजाला और इसके आसपास के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया था। अब फिर से क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया जाएगा। प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि बागजाला क्षेत्र में 100 हेक्टेयर वन भूमि पर करीब 300 कच्चे-पक्के अतिक्रमण हैं। चिह्निकरण के बाद जल्द सभी को नोटिस जारी किए जाएंगे और उसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी।