@. शुभारंभ… ★. गौलापार कुंवरपुर में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का विधायक ने किया शुभारंभ ★. गौलापार मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल भी रहे मौजूद। रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर

20

@. शुभारंभ…

★. गौलापार कुंवरपुर में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का विधायक ने किया शुभारंभ

★. गौलापार मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल भी रहे मौजूद।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

गौलापार:
गौलापार कुंवरपुर सहकारी समिति में लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट जी ने प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष डॉ मुकेश बेलवाल ने की शुभारंभ कार्यक्रम में जिला सहायक निबन्ध दान सिहं नपचायल,प्रशासक रैमोली, बैंक संचालक रविन्द्र रेकुनी, प्रधान हरीश बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व प्रधान त्रिलोक नौला , दिवान सम्मल, बच्ची सिंह बिष्ट, सजीव जगदीश नगरकोटी, बालम बिष्ट, तारा तिवारी, राजेंद्र बिष्ट, हरीश सम्मल आदि लोग उपस्थित रहे