@. पत्र… ★. भारी बारिश अतिवृष्टि, भू-स्खलन के चलते पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र ★. किसानों के खेत-खलियान को हुए नुकसान की जल्द हो भरपाई – पूर्व विधायक भीमलाल आर्य रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

93

@. पत्र…

★. भारी बारिश अतिवृष्टि, भू-स्खलन के चलते पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

★. किसानों के खेत-खलियान को हुए नुकसान की जल्द हो भरपाई – पूर्व विधायक भीमलाल आर्य

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

घनसाली, टिहरी गढ़वाल
घनसाली सहित अन्य क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के मद्देनजर क्षेत्र के किसानों के खेत-खलिहान एवं आम जनमानस को हुए नुकसान से मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है। किसान एवं ग्रामीणों लोगों के हुए नुकसान की भरपाई के लिए क्षेत्रीय पूर्व विधायक घनसाली भीम लाल आर्य ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जल्द से जल्द आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई है । वहीं पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने उपरोक्त विषयक दैवीय आपदा की दृष्टि से अति- संवेदनशील, सीमान्त विधान सभा क्षेत्र-घनसाली (रिस्टी गढ़वाल) दैवीय आपदा / त्रासदी के भयावह दौर से गुजर रहा है, विगत दिनों भारी वर्षात्, अतिवृष्टि, भू-घसाव, भू-स्खलन से अन्थ्वालगाव (हिन्दाव), पूर्वालगांव (हिन्दाव), हडियाणा बोली (हिन्याव) व सरुणा मय वडियारकुड़ा (ग्यारहगांव), सांकरी बनोली (गोनगढ़) खतरे की जद में है, जनमानस भयावह है, यह भी अवगत कराना है कि बडियारकुड़ा (ग्यारहगांव) पूर्व से ही दैवीय आपदा प्रभावित है और विस्थापन की बाट जो रहा है, अतः माननीय मुख्यमंत्री, उपरोक्तानुसार अविलख कार्यवाठी हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित करने का काष्ट करें, ताकि आपदा की भयावह स्थिति को अंकुश लगाया जा सके ।