घर से भागकर युवक पहुंच गया कैंचीधाम…घर ना जाने की जिद पकड़ी तो जवान बधानी बने मददगार..6 दिन से भूखे युवक की 95 रुपये लेकर दिल्ली से कैंची कैसे पहुंचा..

819

कैंचीधाम – कैंचीधाम में अजब घटना सामने आई है। एक चंद्र मणि मिश्रा नाम का युवक घर से भागकर सीधे कैंचीधाम पहुंच गया जो काफी डिफ्रेशन में है। जानकारी के मुताबिक घर से 95 रुपये लेकर निकला ये युवक काठगोदाम तक ट्रेन से आया जिसके बाद ये गाड़ी से कैंचीधाम पहुंच गया। बताया जा रहा है कि इस युवक ने 6 दिनों से कुछ नहीं खाया और कपड़े और चप्पल भी इसके पास नहीं है। युवक ने हाल में ही इंटर पास किया और घर से निकलकर यहां पहुंच गया हालांकि PRD जवान आनंद बधानी युवक की मदद के लिए आगे आये हैं और घर वालों से संपरकी किया है वहीं युवक जाने को तैयार नहीं है।

पीआरडी जवान बधानी बने मददगार..

दरअसल दिल्ली से भागकर कैंचीधाम पहुंचे चंद्र मणि मिश्रा नाम का युवक के गेट के पास बैठे होने की सूचना किसी ने पीआरडी जवान आनंद बल्लभ बधानी को दी तो तत्काल बधानी युवक के पास गए लेकिन युवक कुछ भी बताने इस इंकार करता रहा तो चौकी में ले जाकर इससे पूछा तो उसने कुछ नहीं खाने की बात कही जिसके बाद PRD जवान ने उसको खाना खिलाया और चप्पल दिलायी, किसी तरह उसके पिताजी का नम्बर जानकार परिवार से संपर्क किया तो इसकी जानकारी दी गयी है,,आनंद बधानी युवक को अपने घर ले गए और कल युवक के परिजनों को युवक को सौंप देंगे।