@  सड़क पर दिनदहाड़े गुलदार ने क्षेत्र पंचायत सदस्य पर किया हमला …… ★. गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाया पिंजरा … ★ रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”……

508

@  सड़क पर दिनदहाड़े गुलदार ने क्षेत्र पंचायत सदस्य पर किया हमला ……

★. गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाया पिंजरा …

★ रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”……

चम्पावत:
दिनदहाड़े सुखीढांग व बस्तियां के पास एनएच में दो पहिया वाहन चालकों पर गुलदार के हमले लगातार जारी प्रशासन व बन विभाग खामोश लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र की मटियानी क्षेत्र पंचायत सदस्य जानकी देवी अपने पति कैलाश सिंह के साथ बाइक में टनकपुर की ओर जा रही थी तभी अचानक एनएच में टनकपुर आठवे मील के पास गुलदार ने उन पर हमला कर दिया गुलदार के अचानक हुए हमले से क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने पति सहित बाइक से नीचे गिर गई तभी गुलदार ने उनके पति के हाथ पर पंजा मार दिया गुलदार के हमले से दोनों पति-पत्नी घायल हो गए वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष एल एम कुंवर ने बताया गनीमत रही तभी पीछे से वाहन आ गाए जिस कारण गुलदार भाग गया और दोनों की जान बच गई अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था।

उन्होंने बताया राहगीरों ने दोनों घायल दंपति को उठाया इसके बाद दोनों उपचार के लिए खटीमा चले गए वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष एल एम कुंवर ,क्षेत्र पंचायत सदस्य जानकी देवी ,कैलाश सिंह व राहगीरों ने प्रशासन व वन विभाग से गुलजार को पकड़ने की मांग करी है उन्होंने कहा जब गुलदार किसी की जान ले लेगा क्या तब कार्यवाही होगी जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा सुखीडांग व बस्तियों के बीच गुलदार कई बाइक सवारो पर हमला कर घायल कर चुका है इसके बावजूद वन विभाग व प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है सिर्फ पिंजरा लगाकर बन विभाग ने अपना पल्ला झाड़ दिया है जिस कारण लोगों में काफी आक्रोश है कुंवर व लोगो ने कहा अगर गुलदार के हमले से किसी की जान जाती है उसकी पूरी जिम्मेदारी वन विभाग व प्रशासन की होगी लोगों ने वन विभाग से गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग करी है वहीं डीएम चंपावत नवनीत पांडे ने कहा गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग को निर्देशित किया गया है वन विभाग के द्वारा पिंजरे लगाए गए हैं जरूरत पड़ने पर प्रोफेशनल ट्रेंकुलाइजर एक्सपर्ट भी बुलाए जाएंगे तथा कार्यवाही करी जा रही है वहीं वन क्षेत्र अधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया बीते दिनों हुए गुलदार के हमले को देखते हुए विभाग के द्वारा क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए दो पिंजरे एवं गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने हेतु ट्रैकिंग कैमरे लगाए गए तथा वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा लगातार रात्रिग्रस्त जारी है गुलदार को जल्द पड़कर लोगों को सुरक्षा दी जाएगी वही गुलदार के लगातार हो रहे हम लोग से क्षेत्र वासियो में काफी आक्रोश है