@पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत विपिन चन्द्र पन्त की विदाई….
★जिलाधिकारी चम्पावत नवनीत पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति सहित जिलास्तरीय पुलिस अधिकारीगण /कर्मचारिगणों रहे उपस्थित ……
★विदाई समारोह के दौरान भावुक हुए पुलिस उपाधीक्षक विपिन चन्द्र पन्त.…..
★रिपोर्ट- ( सुनील भारती ) ” स्टार खबर” नैनीताल….
जनपद चम्पावत में महामहिम राज्यपाल महोदय के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले विपिन चन्द्र पन्त, पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत के सम्मान में आज नवनीत पाण्डेय,जिलाधिकारी चम्पावत की गरीमामयी उपस्थिति में तथा अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय की अध्यक्षता में पुलिस लाईन चम्पावत में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई समारोह के दौरान जिलाधिकारी चम्पावत व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सेवानिवृत होने वाले पुलिस उपाधीक्षक विपिन चन्द्र पन्त को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा उपहार भेंट कर भाव-भीनी विदाई दी गयी तथा उनकी सेवानिवृत्त जीवन सदैव शान्तिमय, स्वस्थ एवं समृद्धशाली होने तथा अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना करते हुए समस्त पुलिस परिवार की ओर से सेवानिवृत्ति की शुभकामनाऐं दी गयी । साथ ही अपेक्षा की गयी कि वे भविष्य में भी हमेशा अपने आप को पुलिस परिवार का अभिन्न अंग मानते रहेंगे तथा उनका सहयोग एवं सदभावनाऐ पुलिस परिवार को निरन्तर मिलती रहेंगी। साथ ही पुलिस विभाग में उनके सेवाकाल के द्वौरान किए गये कार्यो की सराहना की गयी साथ ही उनके सरल, मृदु,भाषी शान्त तथा शालीन स्वभाव की सराहना करते हुए उनके व उनके परिवारजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की ।
सेवानिवृत्त हुए पुलिस उपाधीक्षक द्वारा अपने सेवाकाल के दौरान खट्टे-मीठे अनुभवो को उपस्थित अधिकारियों /कर्मचारियों से साथ साझा कर सभी को सदैव पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत व लगन से अपनी ड्यूटी करने हेतु प्रेरित किया । इस दौरान पुलिस उपनिरीक्षक द्वारा कविता के माध्यम से भी पुलिस विभाग में अपने भर्ती से लेकर सेवानिवृत्ति तक के सफर के दौरान खट्टे-मीठे अनुभवों को साझा किया गया। विपिन चन्द्र पन्त, पुलिस उपाधीक्षक, चम्पावत में सितंबर 1990 को पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर भर्ती हुए । जनवरी 2008 को निरीक्षक के पद पर तथा मई 2019 को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त की गयी। जनपद गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश, जनपद नैनीताल, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, देहरादून एवं जनपद चम्पावत में नियुक्त रहकर अपनी दीर्घकालिन सेवा प्रदान की । ड्यूटियो के दौरान आने वाली कठिन चुनौतियो का सामना करते हुए बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा सराहना करते हुए उत्तम प्रवृष्ठिया तथा नगद पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट सेवा हेतु किया गया सेवा सम्मान पदको से सम्मानित 2016 सराहनीय सेवा के लिए(सेवा के आधार पर) सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह 2022 अन्वेषण में उत्कृष्ट विवेचना के लिए वर्ष 2018 में घोषित केन्द्रीय गृह मंत्री पदक
2022 सराहनीय सेवा के लिए(सेवा के आधार पर) राज्यपाल का उत्कृष्ट सेवा पदक 2023 उत्कृष्ट सेवा के लिये (सेवा आधार पर) उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह दिया गया।