चैकिंग के दौरान शराब के 48 पव्वे के साथ एक गिरफ्तार… शराब के अवैध कारोबारियों पर हो रही है लगातार कार्रवाई – आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) हल्द्वानी नैनीताल

161

चेकिंग के दौरान शराब के 48 पव्वे के साथ एक गिरफ्तार ।

शराब के अवैध कारोबारियों पर हो रही है लगातार कार्रवाई – आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट

रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) हल्द्वानी नैनीताल

हल्द्वानी:
आबकारी विभाग द्वारा शराब की अवैध बिक्री के रोकथाम हेतु शराब के 48 पव्वे साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पुरानी आईटीआई के निकट वाहनों की चेकिंग की जा रही थी । तभी तीनपानी की ओर से मंडी की तरफ आती एक स्कूटी संख्या UK0V5310 को रोका गया। चेकिंग के दौरान वाहन चालक के के पास से एक काला बैग बरामद हुआ । बैग की तलाशी लेने पर उसके अंदर से एक पेटी मैकडॉवेल व्हिस्की बरामद हुई । चालक से उक्त शराब के बारे में जानकारी लेने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह शराब को बढ़े दामों पर अपनी दुकान में बेचने के इरादे से ले जा रहा था । अभियुक्त ने अपना नाम पंकज पुत्र आनंद बल्लभ बताया है। आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत बरामद वाहन आबकारी अधिनियम की धारा 72 के अंतर्गत कार्रवाई की गई । वही आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि अवैध रूप से बिक रही शराब के कारोबारी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है ।