छुट्टी ….मौसम विभाग की चेतावनी के बाद छुट्टी घोषित….स्कूल खोले तो ये होगी कार्रवाई…

494

नैनीताल – मौसम विभाग द्वारा चेतावनी के बाद कल नैनीताल के स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। नैनीताल डीएम ने कल 7 अक्टूबर को स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। हांलाकि आदेश में साफ कहा है कि अगर कोई भी इस आदेश का उलंघन करता मिला तो उस पर कार्रवाई होगी।

डीएम द्वारा जारी आदेश..
मौसम विभाग द्वारा जनपद के लिए दिनांक 07 अक्टूबर को जारी किया गया रेड एलर्ट।
#जनपद में शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालय व आगनवाड़ी केंद्र में रहेगा अवकाश-जिला मजिस्ट्रेट।
मौसम विभाग, देहरादून से जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 07 अक्टूबर (शुक्रवार) को कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में भारी से भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना है। इसके दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के शासकीय, अर्द्धशासकीय , निजी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया।
मौसम विभाग की जारी चेतावनी को देखते हुये जिला मजिस्ट्रेट श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने 07 अक्टूबर (शुक्रवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे तथा प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल एवं अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों, कार्यालयों में उपस्थित रहने के आदेश दिए है।
जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का अनुपालन न करने पर सम्बन्धित विद्यालय/ संस्थान के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।