जोगिंदर रौतेला,नहीं अब इनको दिया बीजेपी ने हल्द्वानी से टिकट…काशीपुर देहरादून रुड़की में बीजेपी ने खेला दाव…लिष्ट देखें

504

बड़ी खबर..
बीजेपी ने अपनी मेयर उमीदवारों की लिष्ट फाइनल कर दी है। हल्द्वानी से बीजेपी ने गजराज बिष्ट को टिकट दिया है और पार्टी ने गजराज बिष्ट पर भरोसा जताया है। वहीं काशीपुर नगर निगम से दीपक बाली को उमीदवार बनाया है। देहरादून के साथ ऋषिकेश के उमीदवार की घोषणा की है तो रुड़की से भी उमीदवार चुनाव मैदान में उतारा है। बीजेपी इन सीटों पर उमीदवार तय नहीं कर सकी थी तो हल्द्वानी सीट पर पूर्व मेयर जोगेंद्र रौतेला के साथ निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया के पति प्रमोद तोलिया और महेंद्र अधिकारी की भी चर्चा टिकट के लिए आम थी..हालांकि इन सब के बजाय बीजेपी आलाकमान ने हल्द्वानी सीट पर गजराज बिष्ट के नाम पर मुहर लगा दी है अब गजराज का मुकाबला कांग्रेस के ललित जोशी से होगा और हल्द्वानी मेयर सीट का मुकाबला काफी कड़ा माना जा रहा है।