नैनीताल बड़ी खबर – उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों का तबादले हुए हैं। नैनीताल डीएम समेत 24 अधिकारियों को बदला गया है, शासन ने कई अधिकारियों के फेरबदल किये हैं। Acs मनीषा पंवार को राजस्व परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है तो आनंद वर्धन को वित्त विभाग का जिम्मा दिया गया है। आरके सुधांशू को शहरी विकास तो नितेश झा को ग्राम्य विकास का जिम्मा दिया है, अरविंद सिंह ह्यांकी पेयजल विभाग सौंपा गया है, pwd सचिव पंकज पांडे होंगे और डीजी खनन का भी चार्ज दिया गया है वहीं IAS सेमवाल सचिव मानवाधिकार होंगे, नैनीताल डीएम को डीएम हरिद्वार बनाया गया है तो वहीं वंदना डीएम नैनीताल होंगी। विनीत तोमर डीएम अल्मोड़ा होंगे। तो एमडी kmvn संदीप तिवाड़ी को बनाया गया है।