तबादले…आईजी ने पहाड़ चढ़ाए 18 दरोगा..उधमसिंह नगर से चम्पावत अल्मोड़ा बागेश्वर चम्पावत पिथौरागढ़ में तैनाती के निर्देश..लंबे समय से कई जमे थे तराई में..

626

हल्द्वानी- आईजी कुमाऊँ डॉ नीलेश आनंद भरणे ने 18 दरोगाओं के किए ट्रांसफर

पहाड़ वालों को तराई तो, तराई वालों को चढ़ाया पहाड़

लंबे समय से तराई में ड्यूटी कर रहे कई दरोगा अब चढेंगे पहाड़।

नैनीताल – आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे में एक इंस्पेक्टर समेत 18 दरोगाओं के तबादले किये हैं। इनमें अधिकतर लंबे समय से तराई में जमे थे जिनको अब पहाड़ चढ़ाया है। आईजी द्वारा किये गए तबादलों में उधमसिंह नगर से सबसे ज्यादा दरोगाओं को अल्मोड़ा पिथौरागढ़ बागेश्वर चम्पावत भेजा गया है जबकि पिथौरागढ़ अल्मोड़ा से तीन दरोगाओं को उधमसिंह नगर में तैनाती दी गयी है। सभी को जल्द नई तैनाती वाले जिलों में जाने के निर्देश दिए हैं।