ताल चैनल के दीपक का निधन…सब को रुलाकर चला गया आप सभी को हंसाने वाला…नैनीताल की जनता के दिलों में करता था दीपू राज..

1043

नैनीताल – ताल चैनल में कार्यरत युवा दीपक बिष्ट का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। दिन के वक्त घर पर दीपक को अटैक आया जिसके बाद उनको आनन फानन में बीड़ी पांडे जिला अस्पताल भर्ती किया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने उनको मृत घोषित कर दिया। दरअसल दीपक 26 जनवरी का कार्यक्रम कवर दिन के वक्त घर लौटे थे और घर पर कुछ काम कर रहे थे बताया जा रहा है कि दीपक को अचानक सीने में दर्द हुआ और कुछ ही देर में वो बेहोशी में चले गए।
दरअसल दीपक बिष्ट केबिल चैनल ताल में कार्य करते थे और शहर के इतिहास को लेकर भी खास रिसर्च में लगे थे। कई नई जानकारी वो पहले एन्जॉय म्यूजिक चैनल के जरिये लोगों के सामने लेकर आते रहे जिसके बाद वो ताल चैनल से जुड़े थे हालांकि अपने यूट्यूब के जरिये भी कई महत्पूर्ण जानकारियां लोगों तक रखी। दीपक बिष्ट पिछले कई सालों से नैनीताल का बर्थडे भी मनाते रहे हैं और ऐतिहासिक भवनों का ही इतिहास का वर्णन कर उंसके स्थापना दिवस को मनाते थे। इसके साथ ही दीपक ने अपने सामाजिक जीवन से खासा लोगों के दिलों में जगह बनाई ,,दीपक के निधन से नैनीताल में पत्रकारों के साथ सामाजिक क्षेत्र व व्यापारी समेत अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों में शोक की लहर छाई है।