@.अनदेखी…
★. आखिर आदर्श जिले में 9 दिन से महाविद्यालय के छात्र धरने पर क्यों…
★. छात्र छात्राओं की मांग कब जागेंगे हुक्मरानों…
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” चम्पावत
देवीधुरा चम्पावत
वही जिला जिसे आदर्श जिला बनाने की हर जुबान पर है । लेकिन जिले के आदर्श कह जाने वाले महाविद्यालय देवीधुरा मैं नौ दिन से छात्र अपने हक के लिए धरने पर बैठे हुए हैं । महाविद्यालय तक जाने वाली सड़क की दुर्दशा सुधारने एवम कक्षा संचालित करने विषयों की बढ़ोतरी करने के लिए छात्र बीते 9 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन विद्यार्थी की समस्या को प्रशासन सुनने के लिए तैयार नजर नहीं आ रहा है । ऐसे हालातों मैं ने तो जिले को उत्कृष्ट कहा जा सकता है और ना ही महाविद्यालय को आदर्श हम आपको बताते हैं छात्र चांद तारे तोड़ने की मांग नहीं कर रहे हैं ।
लेकिन अच्छी शिक्षा की खातिर प्रदर्शन कर रहे हैं जिनका जन्म शिकार है अगर इस हाइटेक युग में भी शिक्षा के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़े तो फिर इससे बड़ी समस्या और क्या होगी ।जहां अपने हक और अधिकार के लिए इस प्रकार विद्यार्थियों को 9 दिन तक दर्शन करना पड़ रहा है और फिर भी प्रशासन कुंभकर्ण की नींद सो रहा है तो यकीन कर लेना चाहिए कि संबंधित अधिकारी जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहे हैं किसी भी जमीदार अधिकारी ने छात्रों की समस्याओं को जानने की जहमत तक नहीं उठाइए । चिंता की बात है और आदर्श जिले की परिकल्पना पर बट्टा है । वही पाटी ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख सुमनलता ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के धरने का समर्थन किया है ।