@. ऐतिहासिक बग्वाल… ★. बाराही धाम में 19 अगस्त को फल-फूलों से खेली जाएगी बग्वाल, ★. ड्रेस कोड के साथ उतरेंगे चार खाम सात थोक के बग्वाली वीर रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

139

@. ऐतिहासिक बग्वाल…

★. बाराही धाम में 19 अगस्त को फल-फूलों से खेली जाएगी बग्वाल,

★. ड्रेस कोड के साथ उतरेंगे चार खाम सात थोक के बग्वाली वीर

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

देवीधुरा/चम्पावत। मां वाराही धाम देवीधुरा में रक्षाबंधन के दिन (19 अगस्त) खेली जाने वाली बग्वाल को पूर्ण रूप से फल फूलों के साथ खेलने का निर्णय लिया। चारों खामों के बग्वाली वीरों की मंदिर परिक्रमा करने के बाद खोलीखांण दुवाचौड़ मैदान में वैरिकेटिंग की जाएगी। बग्वाल में शामिल होने वाले चार खाम सात थोक के बग्वाली वीर इस वर्ष भी ड्रेस कोड के साथ आना होगा। मंदिर कमेटी के अलावा चार खाम और सात थोकों के प्रतिनिधियों की बैठक में मेले के दौरान बिजली, पेयजल, सुरक्षा, रंग रोगन सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई।मेला कमेटी अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता और हयात सिंह के संचालन में 28 जुलाई को हुई बैठक में मेले के दौरान हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। मेले की तैयारी को लेकर 5 अगस्त को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। बैठक में लमगड़िया खाम के प्रमुख वीरेंद्र लमगड़िया वालिक खाम के बद्री सिंह बिष्ट, चम्याल खाम के गंगा सिंह चम्याल, गहड़वाल खाम के प्रमुख त्रिलोक सिंह बिष्ट ने विचार रखे। बैठक में मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, राजेश सिंह बिष्ट, दिनेश जोशी, हयात सिंह बिष्ट, रमेश सिंह राणा, राजेंद्र सिंह बिष्ट, दीपक भट्ट, रमेश सिंह, नरराम विश्वकर्मा, दान सिंह, नंदन सिंह, मोहन सिंह, विनोद जोशी, अमित लमगड़िया, जगदीश सिंह, बिशन सिंह, प्रेम वल्लभ जोशी, दीपक सिंह, चंदन सिंह आदि मौजूद रहे।