@. बयान… ★. वोटो के लिए अम्बेडकर जी के अनुयायियों के घरों में जाकर रात्रि प्रवास भाजपा का दिखावा – आप ★. बाबा साहेब के अपमान के लिए माफी माँगे गृहमंत्री – कलेर रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

54

@. बयान…

★. वोटो के लिए अम्बेडकर जी के अनुयायियों के घरों में जाकर रात्रि प्रवास भाजपा का दिखावा – आप

★. बाबा साहेब के अपमान के लिए माफी माँगे गृहमंत्री – कलेर

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

देहरादून:
आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एस. एस. कलेर ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने गत दिवस राज्यसभा में जिस प्रकार के अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के लिए किया यह गृह मंत्री की तुच्छ मानसिकता को दर्शाता हैं।
एक तरफ जहाँ भाजपा चुनावों में वोट हासिल करने के लिए अम्बेडकर जी के अनुयायियों के घरों में जाकर रात्रि प्रवास का दिखावा करती हैं वही दूसरी तरफ आज भाजपा के तथाकथित चाणक्य ने देश के सबसे बड़े सदन,लोकतंत्र के मन्दिर में on रिकार्ड यह बात बोलकर देश की जनता को शर्मसार किया हैं।
साथ ही कलेर ने यह भी कहा कि जिस संसद में आज अमित शाह गृह मंत्री के रूप के ठसक के साथ बोल रहे हैं उन्हें देश के उच्चसदन तक पहुँचाने का मार्ग संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा ही लोकतांत्रिक व्यवस्था का मूल हैं।