@उत्तराखंड: पार्ट टाइम नौकरी का लालच पड़ा भारी…. ★48 लाख की हो गयी ऑनलाइन ठगी… ★20 राज्यों की पुलिस तलाश रही थी ठगों को…. ★रिपोर्ट (ब्यूरो ) ” स्टार खबर देहरादून..

81

@उत्तराखंड: पार्ट टाइम नौकरी का लालच पड़ा भारी….

★48 लाख की हो गयी ऑनलाइन ठगी…

★20 राज्यों की पुलिस तलाश रही थी ठगों को….

★रिपोर्ट (ब्यूरो ) ” स्टार खबर देहरादून.

देहरादून। पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर छह करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले साइबर ठग को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। उसे 20 राज्यों की पुलिस तलाश रही थी। देहरादून के राजपुर की रहने वाली एक युवती ने राजपुर थाना में शिकायत दी थी कि अज्ञात व्यक्ति ने वाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर खुद को नामी कंपनी का प्रतिनिधि बताकर पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर उससे 48 लाख रुपये की आनलाइन धोखाधड़ी की। एसटीएफ ने मोबाइल नंबर व खातों की जांच के बाद आरोपित संजीव मल्होत्रा निवासी रमेश नगर, थाना कीर्तिनगर, नई दिल्ली को गिरफ्तार किया। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपित ने एक महीने में करीब छह करोड़ की ठगी की।